नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : जिले के विश्रामपुर-पांडू मुख्य पथ पर धुरिया नदी पर हाल ही में बना सड़क पुल से लगे तीखे मोड़ पर सोमवार देर शाम यूपी से स्कॉर्पियो से आ रही बाराती पार्टी असंतुलित होकर नीचे खाई में चली गई। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोग को मामूली चोटें आई है। स्कॉर्पियो यूपी राबर्ट्सगंज से बारात लेकर विश्रामपुर व पांडू होकर रत्नाग जा रही थी। इस दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में जाकर फंस गई। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों व वहां से गुजर रहे मुसाफिरों की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया। गाड़ी में सवार लोग प्राथमिक उपचार के बाद बारात के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि धुरिया नदी पर बने पुल के पांडू के तरफ से आगे की घुमावदार सड़क पर गाइडवाल नहीं बन पाने से आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना हो रही है। स्थानीय ग्रामीण लगातार उक्त पूल पर गार्डवाल के निर्माण की मांग कर रहे हैं।

Author: Shahid Alam
Editor