राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : मजदूरों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र में वर्ष 2020-21 में हुए सफाई कार्य का बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग की है। मजदूरों ने बताया कि तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण तथा सीटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर वार्ड संख्या 1 से 16 तक सफाई, झाड़ी कटाई तथा नाली सफाई का कार्य किया गया था। परंतु फंड नहीं रहने की बात कह कर 93 श्रमिकों का मजदूरी अभी तक नहीं मिला है। श्रमिकों द्वारा पहले भी कई बार बकाया मजदूरी भुगतान की मांग की गई है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी यामुन रविदास ने सिटी मैनेजर निजामुद्दीन अंसारी को का बकाया मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया। मांग करने वालों में मुरारी प्रजापति, ललन डोम, राहुल कुमार, गांधी डोम, रविंद्र राम, प्रमोद डोम, अनरवा देवी, संगीता देवी, मिथिलेश राम, मानमती देवी, मरियम बीबी, मुन्नी देवी, पंकज पासवान, रीता देवी, गीता देवी, कलावती देवी सहित कई श्रमिक शामिल हैं।
Author: Shahid Alam
Editor