पलामू डेस्क : आगामी 26 दिसंबर तक चलनेवाले “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का शुक्रवार को पलामू जिले में भी शुरुआत हुआ। इसके तहत पूरे जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से लाभुकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। साथ ही शिविर में लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से आवेदन जमा करवाया गया तथा आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री की गई। शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, अबुआ आवास, महिला एवं बाल विकास सहित कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा गया।
पांकी के सगालिम पंचायत में लगा शिविर
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कर्यक्रम को लेकर पांकी प्रखण्ड के सगालिम पंचायत में शिविर लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, जनवितरण प्रणाली, महिला एवं बाल विकास, अबुआ आवास, ग्रामीण विकास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि सहित कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। मौके पर डीएसओ प्रीति किस्कु, प्रखण्ड प्रमुख पंचम प्रसाद, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान तथा सीओ सह बीडीओ राजकुंवर सिंह द्वारा स्कूली बच्चों को साइकिल क्रय करने के लिए निर्धारित राशि का चेक प्रदान किया गया। वहीं दर्जनों लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया गया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने कहा कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी पायदान पर मौजूद लाभूक तक सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचना है। जिस तरह से कार्यक्रम के पहले दिन पांकी प्रखण्ड के सगालिम पंचायत में आयोजित शिविर ग्रामीणों की भीड़ लगी है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि लोग जरुरतमन्द हैं। वे आगे बढ़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। मौके पर सगालिम पंचायत के ग्रामीणों ने पेयजल संबंधित शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की और इस समस्या को सुलझाने के आग्रह से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। इस संबंध में डीएसओ ने कहा कि ग्रामीणों ने पानी की समस्या से शिविर में हमें रूबरू कराते हुए आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों के आवेदन को पलामू उपायुक्त के समक्ष उपस्थापित किया जाएगा और उनके निर्देशानुसार आगे की कारवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
आवेदनों पर कारवाई के बाद ही कार्यक्रम का लक्ष्य होगा हासिल : प्रमुख
मौके पर पांकी प्रमुख ने कहा कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन का लक्ष्य हासिल करने की अच्छी कोशिश है। आज के समय में अधिकांश लोग सरकार की कई योजनाओं से अनभिज्ञ हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर इन योजनाओं को लेकर आम आदमी को जागरूक किया जा रहा है और आमजन से आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभ देने की कोशिश की जा रही है। यह एक अच्छी पहल है। परंतु हमें इस कार्यक्रम के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों पर तत्काल सकारात्मक कारवाई करनी होगी। मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार चौहान ने कहा कि शिविर के दौरान ग्रामीण उत्सुकता के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भारी संख्या में पहुंचे हैं। सभी कर्मी पूरी तन्मयता से लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय लाभुकों को देने का प्रयास करें।
विभिन्न विभागों में जमा हुए 1416 आवेदन
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पांकी में आयोजित शिविर के संबंध में पांकी सीओ सह बीडीओ राजकुंवर सिंह ने बताया कि आयोजन बहुत ही सफल रहा। शिविर में अबुआ आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मनरेगा, कृषि, राजस्व सहित सभी विभागों में 1416 आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किए गए हैं। इनमें से 1116 का ऑनलाइन इंट्री हो चुकी है, जबकि 300 आवेदन ऑफलाइन हैं।
Author: Shahid Alam
Editor