नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के वार्ड-पांच अंतर्गत रेहलाकला एयरटेल टावर के समीप निवासी युवक मंतोष कुमार विश्वकर्मा (30 वर्ष) ने गुरुवार की रात में गढ़वा रोड ईस्ट केबिन के समीप मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर लिया। घटना के संबंध में मृतक मंतोष के बड़े भाई संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि मां सुमंती देवी गढ़वा रोड स्टेशन परिसर में नवरात्र के मौके पर आयोजित प्रवचन को सुनने गई थी। गुरुवार की रात में करीब 10:00 बजे भाई मंतोष मां को लाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह लौट कर वापस घर नहीं आया। परिजनों ने रातभर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
ट्रेन से कटे शव की पहचान मंतोष के रूप में हुई
इधर गढ़वा रोड जीआरपी के गश्ती पुलिस ने स्टेशन के पूर्वी केबिन के पीछे डाउन लाइन में एक अज्ञात युवक के आत्महत्या किए जाने की सूचना पोस्ट प्रभारी विमल कुमार को दी। जीआरपी पुलिस ने मौके पर से शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। शुक्रवार की सुबह जब अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना मंतोष के परिजनों को हुई तो वे भी जीआरपी पोस्ट पहुंचे। मौके पर मंतोष की मां ने शव की पहचान अपने बेटे मंतोष के रूप में की। शव के शिनाख्त के उपरांत गढ़वा रोड पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम एमएमसीएच, मेदिनीनगर में करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था मृतक मंतोष
मृतक मंतोष विश्वकर्मा के पिता सुदामा विश्वकर्मा ने अपने छोटे बेटे मंतोष का दाखिल दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया था। मंतोष दिल्ली में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसके पिता सुदामा विश्वकर्मा की असामयिक मौत ने मंतोष को तोड़ दिया और डिप्रेशन के कारण उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया। मंतोष का इलाज रांची के कांके स्थित मेंटल अस्पताल में कराया गया था।
Author: Shahid Alam
Editor