जलेश शर्मा, नीलांबर-पितांबरपुर : पलामू जिले के नीलांबर-पितांबरपुर थाना क्षेत्र के दारूडीह निवासी रामकिशुन राम के 36 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार रवि ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है। परिवारक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक शराबी था और शराब के नशे में पत्नी सहित परिवार के सदस्यों के साथ अक्सर लड़ाई करता था। इस बाबत मृतक की पत्नी जयवंती देवी ने नीलांबर-पितांबरपुर थाने में बुधवार को एक आवेदन भी दिया था। पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों को बुलाकर समझाया था तथा शांति से रहने की हिदायत दी थी। किन्तु शांति से रहने की जगह उक्त युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor