राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : नेशनल हाईवे-98 का निर्माण कर रही शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत ट्रैक्टर चालक की की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार की रात में हो गई। घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव के समीप एनएच-98 पर हुई है। चालक की पहचान सुल्तानी गांव निवासी अनिल साव (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। घटनास्थल के पास ही शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्यालय है।
देर रात अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, मौके पर ही हो गई मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 9:00 बजे अनिल साव बाइक से कंपनी कार्यालय से निकलकर सड़क की ओर जा रहा था। इसी क्रम में एनएच-98 पर अज्ञात वाहन ने अनिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक अनिल सड़क निर्माण कंपनी में ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता था।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
घटना की सूचना मिलने पर परिजन व स्थानीय ग्रामीण उग्र होकर कंपनी कार्यालय के सामने शव के साथ एनएच-98 को जाम कर दिया है। वे लोग मुआवजा, धक्का मारने वाले वाहन का पहचान करने और चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार, पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार तथा पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराने की मशक्कत करते रहे। साथ ही ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तथा नियम संगत मुआवजा दिलवाने के आश्वासन के बाद घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम खुलवाया गया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है। वही हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने परिजनों को आश्वासन दिया है, कि इस मामले में नियम संगत जांच कर करवाई की जाएगी।
Author: Shahid Alam
Editor