Home » झारखंड » पलामू » पलामू की बेटी ने “खेलो झारखंड” प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, बीसीसी मिशन हाई स्कूल की है छात्रा

पलामू की बेटी ने “खेलो झारखंड” प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, बीसीसी मिशन हाई स्कूल की है छात्रा

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत तोलरा पंचायत के एनएच-39 पर अवस्थित कधवन ग्राम निवासी किसान रविंद्र कुमार सिंह की पोती शिवानी सिंह ने खेलो इंडिया के तहत अल्बर्ट एक्का स्टेडियम रांची में आयोजित राज्यस्तरीय एथलीट स्पर्धा में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। उसने सोने का तमगा डिस्कस थ्रो जैसी कठिन प्रतियोगिता में लाकर पिता विमलकांत उर्फ हैपी सिंह सहित अपने विद्यालय बीसीसी मिशन हाई स्कूल तथा जिले का नाम रौशन किया है। तीन बहनों में सबसे बड़ी 14 वर्षीया शिवानी एथलीट के अपने पसंदीदा खेल डिस्कस थ्रो में अव्वल होने के साथ ही पढ़ाई में भी कुशाग्र बुद्धि के होने के कारण प्रारंभिक शिक्षा से ही अपने वर्ग में अग्रणी रहती है।दसवीं कक्षा की शिवानी को इस दमखमवाले खेल में राष्ट्रीयस्तर पहचान बनाने को दृढ़ संकल्पित दिखती है।अध्ययन से समय निकालकर एथलीट में कठिन अभ्यास शिवानी सिंह ने दिनचर्या बनाया हैं। इधर उदीयमान एथलीट शिवानी सिंह के राज्यस्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पलामू जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, जिला एथलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष अजातशत्रु प्रसाद सिंहा, सचिव संजय कुमार, पलामू जिला डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडेय आदि ने हर्ष व्यक्त कर और लग्न तथा कठिन अभ्यास के साथ आगे बड़े मुकाम हासिल करने की उम्मीद जताई है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!