आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर अनुमंडल कार्यालय में नए अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) अनुराग तिवारी ने पूर्व एसडीएम राजेश शाह से पदभार ग्रहण किया । नए अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) ने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा । ऐसे करने वाले कर्मियों पर तुरंत करवाई करते हुवे बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखना पहली प्राथमिकता है।
