नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उटारी रोड प्रखंड अंतर्गत पांडेयपुर के फेकनडीह खेल मैदान में बाबा साहब अंबेडकर क्लब के द्वारा आयोजित नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौगढ़ बनाम पांडेयपुरा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में पांडेयपुरा के टीम ने 60 रनों के अंतर से मैच जीत लिया। विजेता और उपविजेता टीम को क्रमशः विनर और रनर ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार प्रदान किया। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता नेता ने पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जीत-हार एक सिक्के के दो पहलू है। इस मैच मे बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित मुखिया डॉ रामबचन राम व उटारी रोड प्रखंड बसपा अध्यक्ष विजय राम, बिंदु राम, धनजय रवि, विकास रवि, श्यामबिहारी, दशरथ पासवान, संजय मेहता, बबलू मेहता, राष्ट्रीय नाई महासभा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर के अलावा सैकड़ो दर्शक उपस्थिति थे।

Author: Shahid Alam
Editor