आज़ाद दर्पण न्यूज़ : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक डराने वाली खबर आयी है जहां साहेबगंज के पहाड़पुर मनोरथ गांव में बने छठ घाट पर मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया। इस बात की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी।
जिसके बाद मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर आठ फीट के मगरमच्छ को पकड़ा फिर उसे गंडक नदी में छोड़ा गया।बताया जाता है कि गांव के तीन कुत्तों को मारकर मगरमच्छ खा चुका है। इस मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने स्थानीय मल्लाह के सहारे जाल बिछाया और मगरमच्छ को पकड़ा।