पलामू डेस्क : जिले की पुलिस को एक बार फिर अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध सफलता हाथ लगी है। जिले के पांकी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो पान दुकानों में छापामारी आकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। दोनों आरोपी दुकानदार अवैध रूप से शराब का भंडारण कर बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए दोनों आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है। इस आशय की जानकारी पलामू पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
भारी मात्रा में अवैध शराब किया गया बरामद
पलामू पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम बस स्टैन्ड के पास पान दुकानदार रोहित कुमार सिंह तथा उपेन्द्र कुमार अपने पान के दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारण कर बिक्री कर रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारी को दी गई। सूचना के उपरांत वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी टीम का गठन कर दोनों पान दुकानों में छापामारी की गई। छापामारी में मौके पर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में पांकी थाना में विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या-48/2024 दर्ज किया है।
शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।
शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।
कौन-कौन ब्रांड के शराब हुए बरामद
पुलिस ने छापामारी के दौरान दोनों पान दुकानों से कुल 93 पीस बीयर व शराब का बोतल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों दुकानों से 30 पीस किंगफिशर कंपनी का 650 एमएल वाला बीयर, 12 पीस गॉड फादर कंपनी का 650 एमएल वाला बीयर, 01 पीस गॉड फादर का 500 एमएल वाला केन बीयर, 02 पीस B7 स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी का 750 एमएल वाला शराब, 12 पीस B7 स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी का 375 एमएल वाला शराब, 02 पीस B7 स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी का 180 एमएल वाला शराब, 01 पीस रॉयल स्टैग कंपनी का 750 एमएल वाला शराब, 14 पीस रॉयल स्टैग कंपनी का 180 एमएल वाला शराब, 15 पीस इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 375 एमएल वाला शराब, 17 पीस इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 180 एमएल वाला शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस ने मौके पर से ही दोनों आरोपी दुकानदार रोहित कुमार सिंह तथा उपेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor