Home » झारखंड » पलामू » पांकी के मज़दूर की विश्रामपुर में मौत, पेंटिंग के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने से हुई घटना

पांकी के मज़दूर की विश्रामपुर में मौत, पेंटिंग के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने से हुई घटना

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : थाना क्षेत्र के नावाडीह आरसीआईटी परिसर में नवनिर्मित तीन मंजिला इमारत में पेंटिंग कर रहे मजदूर की गिरने से उसकी मौत हो गई है। मृत मजदूर की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के करार गांव निवासी 32 वर्षीय विजय राम के रूप में हुई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव का पोस्टमार्टम हेतु एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है। परिजनों की माने तो विजय राम RCIT में बने एक नव निर्मित इमारत के तीसरे मंजिल पर पेंटिंग का कार्य कर रहा था। तभी वह अनियंत्रित होकर होकर नीचे गिर गया। साथी मजदूरों ने आनन-फानन में सीएचसी विश्रामपुर में लाकर भर्ती करवाया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति में एमएमसीएच रेफर किया था, जहां के चिकित्सको ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। इधर मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है। वही मजदूर के परिजन इस बाबत आर्थिक मदद हेतु ठिकेदार से संपर्क करने की कोशिश किया, किंतु ठिकेदार ने फोन बंद कर लिया। अंतत: आक्रोशित परिजन शव को मेदिनीनगर से वापस नावाडीह आरसीआईटी मुख्य गेट पर रखकर मुआवजा की मांग करने लगे। स्थानीय विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा आदि वरिष्ठ नेताओ ने मृतक के परिजन को आर्थिक मदद करते हुए आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!