पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड के एक मजदूर की तमिलनाडु में सांप काटने से मौत हो गई है। इस गरीब मजदूर का परिवार इतना भी सक्षम नहीं है कि वह उसके शव को अपने घर में लाकर उसका दाह संस्कार कर सके। ऐसे में उसका दाह-संस्कार तमिलनाडु में ही किया जा रहा है। घटना के बाद उसके घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या है पूरा मामला
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले के पांकी प्रखंड के नौडीहा वन पंचायत के बालूडीह गांव निवासी कन्हाई भुईयां तथा उसका बेटा विक्रम भुईयां (24 वर्ष) तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में मजदूरी किया करते थे। मंगलवार को सांप के काटने से कन्हाई भुईयां के बेटे विक्रम भुईयां की मौत हो गई। घटना की खबर पिता ने घर में अन्य परिजनों को दी। घटना की खबर सुनते ही घर व गांव में कोहराम मच गया। लेकिन सब से मर्माहत करने वाली खबर ये है कि पूरा परिवार बेहद गरीब है। उसके पिता व पूरा परिवार इतने भी सक्षम नहीं हैं कि वह अपने बेटे का शव गांव लाकर दाह-संस्कार कर सके। मृतक मजदूर की पत्नी पिंकी देवी ने शव को घर तक लाने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से भी गुहार लगाई। लेकिन शव के घर लाने का कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। ऐसे में उसका दाह-संस्कार तमिलनाडु में ही किया जा रहा है।
Author: Shahid Alam
Editor