Home » झारखंड » पलामू » पांकी विधायक का मानसिक संतुलन खराब, इलाज कराएं : ओंकारनाथ जयसवाल

पांकी विधायक का मानसिक संतुलन खराब, इलाज कराएं : ओंकारनाथ जयसवाल

पलामू डेस्क : पांकी विधायक का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। उन्हें इलाज कराने की जरूरत है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकारनाथ जयसवाल ने कही। वे दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर ओंकारनाथ जयसवाल ने कहा कि पांकी विधानसभा में सभी जाति, सभी धर्म के लोग मिलजुल कर सभी त्योहारों को मनाते रहे हैं। लेकिन इन दिनों पांकी विधायक ने अनर्गल बात बोलकर इस क्षेत्र के माहौल को खराब करना चाहते हैं। लेकिन पांकी विधानसभा की जनता सजग है और हम इस विधानसभा की चौकीदारी करते हैं। जब तक हम जिंदा हैं, पांकी विधानसभा का माहौल खराब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में विधायक विकास और रोजगार की बात नहीं करते हैं। वे केवल धर्म-संप्रदाय में लोगों को उलझा कर रखना चाहते हैं। उनके मंसूबे को पांकी की जनता कामयाब नहीं होने देगी। ओंकारनाथ जयसवाल ने दुर्गा पूजा के अवसर पर विधानसभा के सभी पंडाल में जाकर पूजा कमेटी के साथियों को गमछा देकर सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया। उन्होंने माड़न, ताल, बनई, चीचारिया टांड़, चौखड़ा, करार सहित कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत किया और लोगों को शुभकामना दिया। इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के अरुण वर्मा, नंदकिशोर यादव, अमित गुप्ता, अमरेश मेहता, वीरेंद्र प्रजापति, महेंद्र भुइयां, सूरज रविदास, आरिफ अंसारी सहित कई लोग शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!