आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी में नवपदस्थापित अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुंवर सिंह से सांसद व विधायक प्रतिनिधि के साथ कई लोगों ने शिष्टाचार मुलाकात मुलाकात किया। मौके पर भाजपा से चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार सिंह के पांकी प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश पांडे व पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के पांकी प्रखण्ड प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद समेत पार्टी के कई लोग नवपदस्थापित सीओ से मिले। शिष्टाचार मुलाकात के बाद सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पांडे ने कहा कि नवपदस्थापित सीओ सह बीडीओ कार्यकुशल व्यक्ति हैं। प्रखण्ड के ग्रामीणों को उनसे बेहतर कार्य की अपेक्षा है। उन्होंने सीओ के जनता की उम्मीदों पर खरा उतारने की अपील की। मुलाकात के दौरान सीओ सह बीडीओ राज कुंवर सिंह ने भी आश्वस्त किया कि प्रखण्ड और यहां के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कुंदन सिंह, ओबीसी मोर्चा के जय किशोर प्रसाद, महामंत्री श्याम नंदन ओझा, अखिलेश ठाकुर भी मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor