पलामू डेस्क : सरकार बच्चों के बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों को नि:शुल्क बैग दे रही है। गुरुवार को पलामू जिले के पांकी प्रखण्ड तेतराई स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के बच्चों के बीच भी नि:शुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया।
सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर, अभिभावक बच्चों को हरहाल में स्कूल भेजें : मुखिया
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तेतराई पंचायत के मुखिया राजेंद्र पाण्डेय उर्फ जितेंद्र पाण्डेय ने बच्चों को बैग दिया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिया लगातार काम कर रही है। बच्चों पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने के लिए पहले सरकार मध्याह्न भोजन योजना लेकर आई। फिर शिक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने और बच्चों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए राज्य सरकार ने बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस और कॉपी उपलब्ध कराया है। अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने बच्चों के लिए स्कूल बैग सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि बच्चे और उनके अभिभावक शिक्षा को गंभीरता से लें। प्रतिदिन अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें और बच्चे हरहाल में विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे सिर्फ ड्रेस, बैग आदि लेने के लिए स्कूल आते हैं। ऐसा नहीं चलेगा। बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में हर हाल में 70 प्रतिशत से अधिक होना ही चाहिए।
120 बच्चों को मिला स्कूल बैग
विद्यालय में मुखिया ने 120 बच्चों के बीच बैग का वितरण किया। बच्चे बैग पाकर बेहद खुश नजर आये। मौके पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विक्रमा सिंह व संचालन सहायक अध्यापक विद्यासागर पाण्डेय ने किया। मौके पर शिक्षक अनिल कुमार सिंह, कमलेश सिंह सहित सभी बच्चे व प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor