Home » झारखंड » पलामू » पांकी : रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, असामाजिक तत्वों पर है प्रशासन की पैनी नजर

पांकी : रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, असामाजिक तत्वों पर है प्रशासन की पैनी नजर

पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना परिसर में रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस सब इन्स्पेक्टर उत्तम तिवारी ने की। बैठक में पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, अंचलाधिकारी राज कुंवर सिंह, पांकी मध्य क्षेत्र की जिला पार्षद खुशबू कुमारी सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि तथा दोनों समुदायों के गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए एसआई उत्तम तिवारी ने कहा कि रामनवमी उल्लास का पर्व है। इसे शांति और सद्भावनापूर्ण माहौल में मनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा रामनवमी के जुलूश को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है। डीजे को प्रतिबंधित किया गया है। अखाड़ा समिति हर हाल में निर्देशों का पालन करते हुए रामनवमी का जुलूश निकलेंगे। बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय, मुखिया प्रेम प्रसाद, अनीता लोहरा, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार चौहान, मिथलेश यादव, श्यामनन्दन ओझा, उपमुखिया अनरिक राम, श्री रामजानकी मंदिर के सचिव उपेन्द्र गुप्ता, अंजुमन इसलाहूल मुसलेमिन के सदर अबुल हसन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सनाउल्लाह खान, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष तौकीर आलम, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद, भाजपा नेत्री लवली गुप्ता, गोल्डन, मारुफ़ अंसारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामूल आजाद, लोकनाथ यादव, रफीक अंसारी, जशवंत कुमार सिंह, अशोक शर्मा, नरेंद्र सिंह, हारून रशीद, शत्रुध्न सिंह, प्रदीप यादव, अजय गुप्ता, शिव कुमार यादव, सागर सिंह, शंभू प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।

 

PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।

 

असामाजिक तत्वों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर 

बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र के सभी अखाड़ा समितियों से एक-एक कर रामनवमी से संबंधित जानकारी ली। एसआई उत्तम तिवारी ने अखाड़ा समितियों से एक-एक कर रामनवमी के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा जुलूस के रूट व समय की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लाइसेंसी तथा गैर लाइसेंसी दोनों तरह के अखाड़ा समिति हर हल में थाना जुलूस निकालने से संबंधित आवेदन तथा अंडरटेकिंग देंगे। अंडरटेकिंग में समिति के 20 लोगों के नाम व मोबाइल नंबर भी लिखित में देंगे, ताकि किसी तरह के आकस्मिक स्थिति में तत्काल संपर्क स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बिना आवेदन व अंडरटेकिंग के कोई भी अखाड़ा समिति जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अभी से ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है। किसी भी हाल में पांकी के सद्भावनापूर्ण माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। स्थानीय ग्रामीण भी सद्भावना को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी प्रशासन पैनी नजर रख रहा है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।

PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!