पलामू डेस्क : जिले के पांकी पुलिस ने एक बार फिर गोवंशीय पशु तस्करों के विरुद्ध कारवाई की है। पुलिस ने इस दो गोवंशीय पशुओं के तस्करों को 10 पशुओं के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पलामू पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जिले की एसपी रिष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं को पैदल हांकते हुए पाटन की ओर से आ रहे हैं और पांकी के इमली चौक को पार करनेवाले हैं। सूचना के उपरांत छापामारी टीम का गठन कर कारवाई का निर्देश दिया गया। छापामारी टीम ने त्वरित कारवाई करत हुए पांकी के इमली चौक पर छापामारी कर दो पशु तस्करों को गिरफतार किया है। पुलिस ने उनके पास से 10 गोवंशीय बैल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पांकी थाना क्षेत्र के नुरू गांव के खाड़पर टोला निवासी मुस्लिम मियां (60 वर्ष) तथा साबिर मियां (51 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने उनके विरुद्ध पांकी थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या-56/2024 दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor