Home » झारखंड » पलामू » आकर्ष आनंद के रिजनल उपाध्यक्ष चुने जाने पर पांकी इकाई ने दी बधाई

आकर्ष आनंद के रिजनल उपाध्यक्ष चुने जाने पर पांकी इकाई ने दी बधाई

रिजनल उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद

आज़ाद दर्पण डेस्क : रांची में हुए झारखंड चैंबर के चुनाव में आकर्ष आनंद को झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रीजनल उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पांकी इकाई के अध्यक्ष सह प्रमुख पंचम प्रसाद ने हार्दिक बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आकर्ष आनंद क्षेत्र के जाने माने बिजनेसमैन हैं। अभी वे युवा हैं और उनमें नेतृत्व करने की क्षमता है। उनमें सबको साथ लेकर चलने की काबिलियत है। उनके चयन से पांकी का चैम्बर परिवार हर्षित है। उन्होंने कहा कि चैंबर परिवार उनके साथ खड़ा है। बधाई देनेवालों में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पांकी इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एनामुल आज़ाद, महामंत्री सह उपप्रमुख अमित कुमार चौहान उर्फ रिंकू सिंह, बाजार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पप्पू गुप्ता, मोहम्मद रफ़ी आलम, उमेश प्रसाद गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, मदन गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मुखिया प्रेम प्रसाद, निरंजन गुप्ता, संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, लखन कुमार, मिथु कुमार सहित चेंबर के सभी सदस्य शामिल है

 

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!