गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षक अवध बिहारी यादव पर एक छात्रा द्वारा संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है, जिसका ऑडिओ वायरल होने पर मामला उजागर हुआ था। इस बाबत पीड़ित छात्रा, उसके परिजन व ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर अब दो माह बाद छत्तरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है, वहीं आरोपी फरार है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पारा शिक्षक मार्च-2024 से ही अश्लील हरकत करते आ रहा है। इस दौरान पारा शिक्षक ने गांव की एक छात्रा को कॉल किया था और छात्रा से देर तक बात कर संबंध बनाने के लिए प्रलोभन दिया व दबाव बनाया। बातचीत के दौरान पारा शिक्षक ने कई लड़कियों व महिलाओं से संबंध होने का भी जिक्र किया था। छात्रा के इनकार करने पर आरोपी शिक्षक ने अपने और छात्रा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पारा शिक्षक डरा-धमका कर और अन्य कई हथकंडे अपना कर छात्रा को ब्लैकमेल करता था। साथ ही अन्य छात्राओं व महिलाओं को बहला-फुसला कर संबंध बनाने को कहता था। आरोपी शिक्षक जेवर व पैसे का भी लालच देता था। दो माह पूर्व ऑडियो वायरल होने पर मामला उजागर हुआ था। इसको लेकर उस समय गांव में पंचायत रखी गई थी, जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस को भी दी गई थी। तब से ग्रामीण एकजुट होकर और थाना पहुंच कर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को प्रयासरत थे। इस बाबत थाना कांड संख्या 117/24 में आईपीसी की धारा 354घ/504/509 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नवपदास्थापित थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Author: Shahid Alam
Editor