चतरा डेस्क (मामून रशीद) : झारखंड सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। राज्य सरकार स्कूली बच्चों को साइकिल दे रही है ताकि उनके घर और स्कूल के बीच की दूरी कम हो और वे कम समय में आसानी से स्कूल पहुंच सकें। बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए राशि खाते में ही दी जा रही है। यह जानकारी चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने दी है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 13828 बच्चों को मिलेगी साइकिल की राशि
उपायुक्त ने बताया कि इसी क्रम में चतरा जिले के पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में 8095 छात्र-छात्राओं और 2021-22 में 9130 छात्र-छात्राओं को साइकिल क्रय करने के लिए पैसा दिया गया। 2022-23 में 13828 बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए राशि दी जा रही है। फिलहाल आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर में आये छात्र-छात्राओं के खाते में ऑन स्पॉट साइकिल खरीद की राशि भेजी जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी अभिभावकों एवं प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर यथाशीघ्र दी गयी राशि से साइकिल खरीदने का निर्देश दिया है।

Author: Shahid Alam
Editor