Home » झारखंड » पलामू » परहिया जनजाति को नहीं मिल रहा राशन, विश्रामपुर में डाकिया खाद्यान्न योजना फेल

परहिया जनजाति को नहीं मिल रहा राशन, विश्रामपुर में डाकिया खाद्यान्न योजना फेल

अपनी व्यथा सुनते परहिया जनजाति के लोग

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : जिले के विश्रामपुर प्रखंड और नप अंतर्गत संचालित 59 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानदारों में से अधिकांश पीडीएस डीलर के द्वारा पिछले अगस्त माह का राशन वितरण में टालमटोल जारी है।लगातार कार्डधारियो के भागदौड़ के बावजूद दो माह का अंगूठा लगवाकर उन्हें केवल सितंबर माह का राशन दिया जा रहा है। जबकि एसएफसी गोदाम के प्रभारी एजीएम इम्तियाज़ अंसारी व प्रभारी एमओ अशफक अहमद के अनुसार सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को अगस्त माह के राशन का भी आबंटित कर दिया गया है। देर से ही सही लेकिन डीलरों के स्टॉक में जितना राशन है, वह काट कर शेष राशन आबंटित कर दिया गया है। डीलर को हर हाल मे मानक के अनुसार राशन का वितरण करना है। किंतु विलंब से डीलर को राशन मिलने का खामियाजा कार्डधारियों को उठाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार अधिकांश डीलर अगस्त माह का राशन नहीं मिलने का वास्ता देकर केवल सितंबर माह का राशन ही वितरण कर रहे हैं, जो कि सरासर गलत और नियमविरुद्ध है। इसी तरह का वाक्या स्थानीय नप के वार्ड- 19 अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र में अवस्थित पचघरा खूर्द के परहिया टोला में बसे आदिम जनजाति परहिया परिवारों के सामने खड़ी है। यहां बसे निर्धन आदिवासी परिवार को अगस्त माह से राशन नही मिल रहा है। यहां तक कि सोना-सोबरन योजना की धोती साडी लुंगी ही मुश्किल से मिला है। इनका दर्द है कि कार्डधारियों से अंगूठा लगवाकर डीलर राजेश्वर प्रसाद राशन के नाम पर जवाब में ठेंगा दिखा रहा है। हालत ऐसी है कि 35 से अधिक पीला राशन कार्डधारी डीलर के चौखट तक दौड़कर परेशानहाल हैं। पर इनकी फरियाद सुनने को किसी को फुर्सत नहीं है। हालांकि पूछे जाने पर प्रभारी एमओ ने अगस्त माह का पीटीजी खाद्यान डीलर राजेश्वर प्रसाद को आवंटित किए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने बुधवार को सभी राशन से वंचित परहिया कार्डधारी को स्वयं पहल कर उनके हक का राशन दिलाने का वायदा किया। इस बाबत वार्ड पार्षद सलीमुद्दीन अंसारी का कहना है कि निर्धन परहिया परिवार का हक का खुराक डीलर को हजम करने नहीं देंगे। इस बाबत अगले रोज प्रखंड कार्यालय में इन कार्डधlरियों के साथ बीडीओ और एमओ से मिलकर इनको न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाएंगे। वहीं पीडीएस डीलर राजेश्वर प्रसाद उर्फ बुतरु ने दूरभाष पर सफाई देते हुए कहा कि उनके लगभग सभी कार्डधारी को अगस्त माह का राशन वितरित कर दिए हैं। वहीं आदिम जनजाति परहिया परिवार का राशन सीधे ब्लॉक से मिलता है।उसने दुःख जताया की रागद्वेष में नगर पार्षद सलीमुद्दीन अंसारी कार्डधारियों को हमारे विरुद्ध किसी विशेष मकसद से उकसा रहे हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!