Home » झारखंड » पलामू » पाटन : भाकपा माले ने मनाया शहीद कॉमरेड जगदेव प्रसाद शर्मा का 24वां शहादत दिवस

पाटन : भाकपा माले ने मनाया शहीद कॉमरेड जगदेव प्रसाद शर्मा का 24वां शहादत दिवस

पलामू डेस्क : भाकपा माले के पाटन प्रखंड कमिटी सचिव सह इंकलाबी नौजवान सभा पलामू जिला सचिव पवन विश्वकर्मा के नेतृत्व में शहीद कॉमरेड जगदेव प्रसाद शर्मा का 24वां शहादात दिवस बरसैता में मनाया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कॉमरेड जगदेव प्रसाद शर्मा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। मौके पर पवन विश्वकर्मा ने कहा कि शहीद कॉमरेड जगदेव प्रसाद शर्मा पलामू के धरती पर सामंती ताकतों शोषण दमन अत्याचार के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए। शहीद दिवस मे शामिल सदस्यों ने शपथ लेते हुए कहा कि कॉमरेड जगदेव की शहादत बेकार नहीं जाएगी। देश में पहली बार जुमलेबाज प्रधानमन्त्री बने हैं, जो देश के सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हवाले कर देश को गुलाम बनाने की साजिश कर रहे हैं। इनके खिलाफ बोलने और आवाज उठाने वाले तमाम विपक्षी पार्टी के नेताओं को जेल में डाल कर लोकतंत्र व संविधान पर हमला किया जा रहा है।  मौके पर उन्होंने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए अपने कार्यकर्ता से कहा कि भाजपा नीत मोदी सरकार को देश भर से उखाड़ फेंकने के लिए इण्डिया गठबंधन से पलामू लोकसभा राजद प्रत्याशी ममता भुईयां के पक्ष में प्रचार-प्रसार तेज करें। शहाद्त दिवस मे प्रखंड कमिटी सदस्य भोला विश्वकर्मा, रामपती व्यास, बलराम राम, अखिलेश यादव, मोहम्मद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!