गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे दोनो समुदाय के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी थानेदार राहुल कुमार ने की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग होली का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी पर भी जबरन रंग न डालें, त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा हुडदंग किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। थाना क्षेत्र में हो रहे होलिका दहन की जानकारी लेते हुए पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की निर्णय लिया गया व अपील की गई कि किसी तरह का हुड़दंग नहीं होने पाएं और न ही जबरन किसी पर रंग डालें। साथ ही सभी को त्यौहारों को उत्साह पूर्वक एवं शांति से मनाते हुए गीला रंग की जगह अबीर गुलाल से रंग खेलने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलायें और नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए न दें। ऐसा होते पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने होली के दिन शराब दुकान को बंद रखने तथा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की तथा होलिका दहन एवं होली के त्योहार को लेकर अहम् बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के साथ बैठक में विभिन्न सामाजिक बातों पर चर्चा हुई। मौके पर एसआई इंद्रजीत कुमार राणा, एएसआई एसएन सिंह, रेवाशंकर राणा, महताब आलम, जेपी तिवारी, अरविंद गुप्ता, पन्नू यादव, इंजीनियर सुरेश, बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल सिंह, सरताज अहमद, पोखराज चंद्रवंशी, मुखिया हरेंद्र सिंह, लकेशरी देवी, जगदीश रजक, बेलाल अहमद, हफीज अंसारी, खुर्शीद अंसारी, रियाज खलीफा, गुलाम सरवर, रामप्रवेश यादव, अयूब अंसारी, टिंकू ठाकुर, रितेश कुमार, मोनू गुप्ता, हारून खान, उमेश यादव, अंकित कुमार सहित दोनो समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor