पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना परिसर में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। मंगलवार को हुई शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा स्थलों व कार्यक्रम की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रस्तावित जुलूस के समय-सारणी व रूट को भी जाना। मौके पर थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करने हुए कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ सद्भावनापूर्ण महल में माहौल में सरस्वती पूजा का पर्व मनाएं। किसी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकें। वहीं असामाजिक तत्वों के किसी भी असामाजिक कार्य की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि पुलिस समय रहते कार्रवाई कर सके। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने की भी जानकारी बैठक में उपस्थित लोगों को दी। बैठक में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि लोग प्रखण्ड के अधिकांश विद्यालयों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के कुछ स्थानों पर अलग से पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। ऐसे में लोग एकजुट होकर आपसी समन्वय के साथ पूजा को मनाएं। बैठक में सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, बीससूत्री उपाध्यक्ष हफीजुल अंसारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामूल आजाद, मुखिया प्रेम प्रसाद, अनिता लोहरा, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार चौहान, मिथिलेश यादव, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष तौकीर आलम, अजय गुप्ता, शत्रुघ्न सिंह, मारुफ़ अंसारी, रफीक अंसारी, आफताब आलम, पारसनाथ सिंह, अजय कुमार सिंह, संकटेश्वर सिंह, जयकिशोर प्रसाद, श्यामनन्दन ओझा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor