नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर थाना परिसर में आसन्न नवरात्र और दुर्गापूजा लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक प्रियंका आनंद तथा संचालन विधायक के नगर प्रतिनिधि राजन पाण्डेय ने किया। इसमें बड़ी संख्या में मौजूद दोनो समुदाय के लोगो ने आम सहमति से शांति और सौहार्द ढंग से दुर्गापूजा मनाने पर रजामंदी जताई। वहीं बीडीओ विक्रम आनंद, पुलिस निरीक्षक प्रियंका आनंद व कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने दुर्गा पूजा के दौरान लोगों से भाईचारगी और मिल्लत बनाए रखने का अपील की। थाना प्रभारी शशि रंजन ने कहा की पूजा के दौरान सुरक्षा के मद्दे नजर ड्रोन कैमरा सहित अन्य उपकरणों की मदद से असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा नहीं करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि हर सूचना को पुलिस के साथ साझा करें, तत्काल कार्रवाई होगी। दो मुद्दे पर खासा तवज्जो दिया गया। इसमें भट्ठी मुहल्ला अनजान शहीद स्थल क्षेत्र में जुलूस के मिलनी स्थल को भूधारक फहीम आलम की सहमति से पर्याप्त जगह देने पर सहमति बनी। वहीं कोशियार पचघराखुर्द में विसर्जन जुलूस के अधूरे पड़े तथा जर्जर पथ को तात्कालिक रूप से दुरुस्त करने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने हामी भरी। बैठक में विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, विधायक प्रखंड प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल, सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, गांधी विचार मंच अध्यक्ष रविंद्र नाथ उपाध्याय, प्रथम नप अध्यक्ष देवनारायण सिंह, पूर्व नगर उपाध्यक्ष अजय बक्सराय, वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी लाल गुप्ता, विजय कुमार रवि, पेंटर जिलानी, राजेश मार्शल, भाजपा नेता मनीष गुप्ता, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, सलीमुद्दीन अंसारी सहित दोनो समुदाय के कई लोग मौजूद थे।
पलामू : विश्रामपुर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की होगी पैनी नजर
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते