Home » झारखंड » पलामू » पलामू : दुर्गापूजा को लेकर पिपराटांड़ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

पलामू : दुर्गापूजा को लेकर पिपराटांड़ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पिपराटांड थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राज कुंवर सिंह ने किया। बैठक में पिपराटांड़ थाना प्रभारी हिरलाल साह सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीओ और थाना प्रभारी ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गापूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। सीओ राज कुंवर सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पिपराटांड़ थाना प्रभारी हीरा लाल साह ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गापूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो। नवरात्रि के दौरान अवैध शराब निर्माण पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अवैध शराब निर्माण कार्य करते हुए पकड़ाने पर शराब निर्माताओं के उपर सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। वहीं विशेष अभियान चला कर जुआ खेलने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर छापामारी किया जाएगा। प्रशासन के द्वारा हर पूजा-पंडालों में विशेष बल निगरानी में रखा जाएगा। मौके पर पांकी पूर्वी जिला परिषद सदस्य पति मुकेश सिंह चंदेल, मुखिया मुकेश कुमार सिंह, सीआई महावीर प्रसाद, मुखिया बसारत हुसैन, अजीत सिंह, राजेंद्र पासवान, समाजसेवी सुरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!