Home » झारखंड » पलामू » पांकी : होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, सद्भावनापूर्ण माहौल में होली मनाने का हुआ निर्णय

पांकी : होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, सद्भावनापूर्ण माहौल में होली मनाने का हुआ निर्णय

पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रोबेशनर एसपी सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने किया। मौके पर उपस्थित लोगो ने होली पर्व को मनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। वहीं प्रोबेशनर एसपी सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने कहा कि होली पर्व को शांति व सद्भावनापूर्ण माहौल में मनाएं। एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल करते हुए हर्षोल्लास के पर्व को आपस में मिल-जुलकर मनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि होली खेलने के दौरान जबरन किसी को रंग न लगाएं। वहीं उन्होंने लोगों को ओर्गेनिक को रंग और गुलाल से होली खेलने की सलाह दी। वहीं उन्होंने कहा कि होली के मौके पर किसी भी तरह के असामाजिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैसे असामाजिक तत्व जो क्षेत्र का माहौल को खराब करने की कोशिश करेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से किसी भी अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके। बैठक में प्रमुख पंचम प्रसाद, मुखिया प्रेम प्रसाद, अनीता लोहरा, प्रद्युमन सिंह, प्रखंड बीससूत्री उपाध्यक्ष हफीजुल्लाह अंसारी, अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमीन के सदर अबुल हसन, श्री राम जानकी मंदिर के सचिव उपेन्द्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार चौहान, उप मुखिया अनारिक राम, भाजपा के ओबीसी जिलाध्यक्ष शंकार प्रसाद, मंडल भाजपा अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष तौकीर आलम, निरंजन यादव, राकेश कुमार गुप्ता, मिन्टी वर्मा, बृजदेव सिंह, सीताराम प्रसाद, संकटेश्वर सिंह, अजय गुप्ता, रफीक अंसारी, श्रवण रजक सहित कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!