नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप अंतर्गत रेहला के व्यस्तम बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित विविध भक्तिमय कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर दोनों समुदाय की रेहला थाना में रविवार को बैठक हुई।रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक की अध्यक्षता तथाा प्रो नंदलाल शुक्ल ने संचालन किया। इसमें रामनवमी पूजा समिति रेहला के अध्यक्ष आलोक शुक्ला, वरीय पार्षद दिनेश शुक्ल व नजमुद्दीन नूरी, डॉ बी पी शुक्ल, पूर्व जिप सदस्य फिरोज खान, पूर्व प्रमुख संतोष चौबे, प्रो फरीद खान, देवनारायण दूबे आदि सहित सिद्धपीठ योगीबीर देवस्थल समिति रेहला प्रबंध समिति के सचिव ज्वाला गुप्ता और रेहला कस्बा और डंडिलाकला के कई मानिंद और समाजसेवी के अलावा एसआइ उदय कुमार सिंह, एएसआई आर सी चौधरी उपस्थित थे। आम सहमति से तय हुआ कि सोमवार को अयोध्याधाम में बने राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रेहला बजरंग चौक स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से सोमवार को मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना के उपरांत विशाल शोभा यात्रा में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि शामिल होंगें।बजरंग चौक से निकली गाजेबाजे के साथ और भगवा पताके से पटे शोभायात्रा रेहला थाना चौक से वापस होकर बीमोड होते हुए डंडिलाखूर्द तक जाकर संपन्न हो जायेगा। 24 घंटे का अखंड कीर्तन मंदिर में संपन्न होगा। वहीं अगले रोज वृहत महाभंडारा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर पूरे मंदिर भवन और प्रशाल का रेहला ग्रासिम कारखाना की मदद से फायर टेंडर के जरिए पूर्ण सफाई धुलाई किया गया है। वहीं इस मंदिर के बाह्य और आंतरिक हिस्से और गर्भगृह की फूलों और विद्युत लड़ियों से आकर्षक सजावट किया गया है। संगीतमय और भक्तिमय वातावरण से पूरा क्षेत्र राम भक्ति में लीन नजर आने लगा है। इसके अलावा रेहला थाना चौक स्थित महा मृत्युंजय हनुमान मंदिर और सिद्धपीठ श्री योगीबीर देवस्थल का फूलों और लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

Author: Shahid Alam
Editor