पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना परिसर में 14 अप्रैल यानी कि रविवार को रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस संबंध में प्रोबेशनर आईपीएस सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने बताया कि थाना परिसर में रविवार को दोपहर 3:00 बजे से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में रामनवमी पूजा महोत्सव को शांति एवं सद्भावनापूर्ण वातावरण मनाने को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में रामनवमी पूजा महोत्सव के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के रूट व समय पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने शान्ति समिति के सदस्यों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों से बैठक में शामिल होने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि समिति की उक्त बैठक में लेसलीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा, पांकी सीओ सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।
Author: Shahid Alam
Editor