नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती रतनाग पंचायत अंतर्गत नेवरी के खेल मैदान में आयोजित बीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में स्थानीय रतनाग की टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीपड़खांड़ की टीम से 2-0 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। पीपड़खांड से पहले सेमीफाइनल में पहुंचनेवाली टीम पांडू प्रखंड की मुसीखाप पंचायत की फुटबॉल टीम है। इस टीम ने टाई ब्रेकर में कसियाही की टीम को एक गोल के अंतर से हराया।तीसरा सेमीफाइनल में पहुंचनेवाली टीम का फैसला बुधवार को अबतक टूर्नामेंट में अजेय रही गौरा की मजबूत टीम और बगल के कौड़िया टीम के बीच होनेवाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले से होगा। टूर्नामेंट आयोजन कमिटी के अध्यक्ष शिवनारायण पासवान, सचिव कृष्णा ठाकुर, उप सचिव शाह आलम व नेसार आलम तथा कोषाध्यक्ष शफी आलम सहित पूरी कमिटी आयोजन को प्रभावी बनाने में पूरी शिद्दत से जुड़े हुए हैं।

Author: Shahid Alam
Editor