Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर के सुशीगंज पंचायत में सुनी गई पीएम का कार्यक्रम मन की बात

छत्तरपुर के सुशीगंज पंचायत में सुनी गई पीएम का कार्यक्रम मन की बात

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लठेया मंडल के सुशीगंज पंचायत में बूथ संख्या 3, 4, 5 व 6 में मंडल अध्यक्ष प्रयाग विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 110वां संस्करण भाजपा कार्यकर्ताओ व स्थानीय लोगों के साथ सुना। इस दौरान लठेया मंडल अध्यक्ष प्रयाग विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम लोगों को नए कार्य करने एवं समाज के लिए अनेक कार्य करने की प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम महीने के अंत में आता है। उन्होंने कहा कि हर संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई रोचक जानकारी देते हैं। आज के संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन दीदी का जिक्र भी किया। कहा कि समय के साथ-साथ ड्रोन का हमारे जीवन में एक विशेष महत्व हो गया है। चाहे कृषि का क्षेत्र हो या सर्वेक्षण का क्षेत्र हो, उन्होंने कहा अब तो दूरस्थ क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से दवाइयां भेजी जा रही है। उन्होंने कहा इन सब महत्वपूर्ण विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जानकारी दी गई। मौके पर मीडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष विनोद यादव, कोषाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमित्रा देवी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरिजा विश्वकर्मा, कामेश्वर पासवान, अरुण गुप्ता, छोटू भुइयां समेत अन्य महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!