Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अवैध बालू परिवहन के खिलाफ पुलिस की कारवाई, अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

पलामू : अवैध बालू परिवहन के खिलाफ पुलिस की कारवाई, अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत नवगढा ओपी क्षेत्र में लालगढ़ कोयल नदी से अवैध बालू लेकर रेल पुलिया के नीचे से पारकर आ रहे तीन ट्रैक्टर को पुलिस इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद ने छापेमारी कर धर दबोचा। तीनों ट्रैक्टर नवगढ़ा निवासी पवन पासवान, बुटु बैठा और एन सिंह का बताया गया है। नवगढ़ा ओपी प्रभारी गुलटन मिस्त्री ने बताया की तीनों जब्त ट्रैक्टर को लेकर जिला खनन विभाग को अग्रेतर कानूनी कारवाई के लिए लिखित जानकारी दे दी गई है। बता दें हाल ही में खनन नीति के तहत विश्रामपुर प्रखंड के एकमात्र लालगढ़ बालू घाट की निविदा बोली लगाई गई है। हालांकि अभी तक इसका निर्णय लंबित है। वहीं लालगढ़ से धड़ल्ले से रात के अंधेरे में अवैध बालू उत्खनन और ट्रैक्टर से प्रेषण का गोरखधंधा मिलीभगत से चल रहा है। जबकि रेल लाइन की प्रतिबंधित पुलिया से ट्रैक्टर आनेजाने से किसी बड़ी रेल दुर्घटना होने की अंदेशा बनी रहती है। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद द्वारा छापेमारी की कारवाई इसी पर अंकुश लगाने की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!