Home » झारखंड » पलामू » पलामू : पशुओं की अवैध तस्कर के विरुद्ध पुलिस की कारवाई, पुलिस ने 46 बछड़ा को किया बरामद

पलामू : पशुओं की अवैध तस्कर के विरुद्ध पुलिस की कारवाई, पुलिस ने 46 बछड़ा को किया बरामद

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा पुलिस ने रविवार की रात भीतिहा मोड़ के समीप से तस्करी कर ले जा रहे 46 बछड़ा को बरामद किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी बिमल कुमार ने बताया कि पशु तस्करों द्वारा बछड़ा को ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर एसआई नकुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए भीतिहा मोड़ से उक्त बछड़ों को बरामद किया। हालांकि तस्कर पुलिस को देख फरार हो गए। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने मंगलवार को सभी जब्त बछड़ों को स्थानीय ग्रामीणों को जिम्मेनामा पर दे दिया है। उधर धुसरुआ गांव निवासी गुड्डू कुमार यादव ने पुलिस पर जबरन पशु छीन कर ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ नंदकेसर यादव, भीखन उरांव तथा राजेश्वर यादव एक साथ मिलकर पशु का व्यापार करते हैं। ये सारे पशु बिहार के कैमूर जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत सिरसी पशु मेला से बछड़ा को खरीद कर लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के सलनी बाजार बेचने ले जा रहे थे। तभी पुलिस बछड़ों के खरीदी कागजात को मारपीट कर छीन लिया तथा बछड़ों को जबरन थाना ले गई। उक्त व्यापारियों ने न्याय की गुहार लगायी है। वहीं थाना प्रभारी ने पूछे जाने पर कहा कि लगाए गए सारे आरोप को गलत है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!