Home » झारखंड » पलामू » पांकी : महाशिवरात्रि को लेकर पांकी में पुलिस प्रशासन चौकस, पुलिस ने सद्भावना विकास मंच के साथ किया फ्लैग मार्च

पांकी : महाशिवरात्रि को लेकर पांकी में पुलिस प्रशासन चौकस, पुलिस ने सद्भावना विकास मंच के साथ किया फ्लैग मार्च

पलामू डेस्क : गत वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर दो समुदाय में तोरण द्वारा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद इस बार महाशिवरात्रि पर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं महाशिवरात्रि को लेकर पांकी में सीआरपीएफ व अन्य अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। वहीं पर्व को लेकर पूजा आयोजन समिति को भी कई दिशा-निर्देश दिया गया है।

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस व सद्भावना विकास मंच ने किया फ्लैग मार्च

आगामी 08 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है। ऐसे में पुलिस ने लोगों को शांति व सद्भाव का संदेश देने के लिए सीआरपीएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। बुधवार को शाम में निकाले गये फ्लैग मार्च में प्रोबेशनर एसपी सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी, सीओ राज कुंवर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम तिवारी तथा सद्भावना विकास मंच के कई सदस्य शामिल हुए। फ्लैग मार्च पांकी थाना परिसर से शुरू हुआ। इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारियों, जवानों तथा सद्भावना विकास मंच के सदस्यों ने थाना परिसर से निकलकर कर्पूरी चौक, मस्जिद चौक, अंबेडकर चौक, राहेवीर पहाड़ी शिव मंदिर, कादरी मोहल्ला, सत्याड़ी चौक होते हुए पूरे पांकी मुख्यालय क्षेत्र का भ्रमण किया तथा लोगों को शांति व सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाने का संदेश दिया।

ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी के बारे में प्रोबश्नर एसपी थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पांकी में 07 मार्च से ही ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। 8 मार्च को पूजा स्थल के साथ-साथ जुलूस के गुजरने वाले रास्तों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या भावना भड़काने वाले पोस्ट को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। वहीं उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके। वहीं उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार है। ऐसे में पांकी जामा मस्जिद से दोपहर 12:00 से 2:30 तक का किसी तरह के भी जुलूस को पास नहीं कराया जाएगा। 2:30 बजे के बाद जुम्मा की नमाज खत्म होने के बाद ही महाशिवरात्रि का जुलूस वहां से पार कराया जाएगा। इस दौरान प्रशासन अपनी पैनी नजर जुलूस में शामिल लोगों के साथ-साथ वहां मौजूद अन्य लोगों पर भी रखेगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!