पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना की पुलिस ने पांकी थाना के कांड संख्या-62/2024 के प्राथमिकी अभियुक्त नीरज कुमार को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है। इस संबंध में प्रोबेशनर आईपीएस सह पांकी थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोनवाई गांव के हरिओम नगर टोला निवासी श्रवण राम के पुत्र नीरज कुमार ने एक नाबालिग किशोरी को शादी की नियत के भगाया था। उसके विरुद्ध पांकी थाना में धारा-363, 366 (ए) भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor