पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना की पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट की घटना के नामजद अभियुक्त को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि पांकी थाना क्षेत्र के चंद्रपूर गांव निवासी अदय सिंह के बेटे रंजन कुमार पर थाना क्षेत्र के ही कोनवाई गांव निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया था कि गत् 23 मई को आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ किया था। विरोध करने पर उसने पीड़िता के साथ मारपीट भी किया था। पीड़िता ने इस संबंध में पांकी थाना में आरोपी रंजन कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत किया था। इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर कारवाई करते हुए पांकी थाना में आरोपी रंजन कुमार के विरुद्ध धारा-341, 342, 323, 307, 354, 354 (A), 504, 34 भादवि के तहत कांड संख्या-66/2024 दर्ज किया गया था। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor