Home » झारखंड » बोकारो » पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल

पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल

बोकारो डेस्क : जिले के बेरमो अनुमंडल के जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र से पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने बताया कि 16 अक्तूबर को थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग पीड़िता के साथ आरोपी अताउल अंसारी (27 वर्ष) ने स्कूल से लौटने के दौरान दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही पीड़िता को घटना की जानकारी अन्य किसी को देने पर अंजाम भुगतने की धम्की भी दी थी। पीड़िता जब स्कूल से घर देर से पहुंची तो परिजनों ने कारण पूछा, तब पीड़िता ने परिजनों को बताया कि गांव के ही अताउल अंसारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता के पिता ने तत्काल थाना पहुंचकर घटना की के लिए आवेदन दिया। पिता के आवेदन के आधार पर जगेश्वर विहार थाना में आरोपी अताउल के विरुद्ध 376/506 भा॰ द॰ वि॰ तथा 4/6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!