राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज पुलिस ने सोमवार को सेमरवार गांव में विरेन्द्र पासवान के घर कुर्की किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि विरेन्द्र पासवान बिहार राज्य के दाउदनगर थाना में दर्ज कांड संख्या-240 /2014 का फरार अभियुक्त है। न्यायालय के कुर्की के आदेश के बाद एसआई विगेश कुमार राय तथा पुलिस बल ने कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया।
Author: Shahid Alam
Editor