नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : हिट एंड रन कानून के विरोध के नाम पर दो दिन से पलामू और गढ़वा के एनएच-75 पथ पर कुछ स्थल पर बिना किसी पूर्व सूचना के स्थानीय चालकों और उनके समर्थकों का दो दिनों से चलाया जा रहा सड़क जाम आंदोलन बुधवार रात पुलिस की कड़ी कारवाई के बाद खत्म हो गया। इसके पहले बुधवार दिन में रेहला थाना पुलिस के सख्त कदम से पलामू जिला क्षेत्र अंतर्गत पड़वा से गढ़वा जिला सीमा क्षेत्र के गांव रेहला तक वनवे तरीके से वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से होने लगा था। वहीं रेहला कोयल नदी सड़क पुल के आगे गढ़वा जिला के प्रारंभिक गांव बेलचंपा में एसआईएस चौक पर बेलगाम जामकर्त्ता चालक ग्रुप और बड़ी संख्या में इनके समर्थक दिनभर बवाल काटते रहे। छोटी गाड़ियों से यात्रा कर रहें दूर दराज के परिवार के साथ लोगों, ड्यूटी पर बाइक आदि से जा रहे शिक्षक और ऑफिस कर्मचारी की गुजारिश का उनका पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। छोटी गाड़ी से छोटे बच्चे और महिला लेकर जा रहे लोगों की साइड से निकलने देने की आरजू-मिन्नत पर जामकर्त्ता की बेरुखी से सैंकड़ों बच्चे-बुजुर्ग काफी दुखित थे।
रात में गढ़वा पुलिस ने जामकर्ताओं को खदेड़ा
बुधवार सांझ ढलने तक गढ़वा पुलिस की जामाकर्त्ता पर कोई कारवाई नहीं होंने से जाम स्थल के दोनों ओर मीलों दूर तक लंबी कतार में खड़े भारी वाहन ट्रक, बस और ट्रेलर, टैंकर, कंटेनर के चालक और अन्य स्टॉफ हताश हो गए थे।उम्मीद लगने लगी थी कि सड़क जाम जल्दी हटनेवाला नहीं है। वहीं 30 से 40 की संख्या में जाम करनेवाले इत्मीनान से रात काटना निश्चित समझकर पूरा टेंट कनात, गद्दा, कंबल मंगाकर पूरी तरह से इत्मीनान होकर अगले दिन के जाम आंदोलन की रणनीति बना रहे थे। इसी बीच गढ़वा से मौके पर पहुंची। पुलिस पार्टी ने जाम स्थल पर बैठे लोगों की पिटाई कर खदेड़ कर भगा दिया। साथ ही टेंट कनात आदि उखाड़ कर फेंक दिया। गढ़वा शहर थाना के पुलिस ऑफिसर अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में दस मिनट की पुलिसिया कारवाई के बाद सभी आंदोलनकारी भाग खड़े हुए। इसके एक घंटा के अंदर जाम का कोई निशान नहीं बचा था। आवागमन आम दिनों जैसा सामान्य हो गया था। इसके साथ ही पलामू-गढ़वा में जाम आंदोलन खत्म होकर सभी सड़कों पर आवागमन बहाल हो गया। इधर पलामू की पुलिस कप्तान के निर्देश पर एहतियात बरतते हुए एनएच-75पथ पर गुरुवार को भी पुलिसिया गश्त जारी रखा गया है।
Author: Shahid Alam
Editor