राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : महाशिवरात्रि त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस ने गुरुवार को पलामू जिले के हरिहरगंज शहर में फ्लैग मार्च किया। प्रभारी सीओ कुमार अरविंद बेदिया तथा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ मेन रोड होते हुए, मेन बाजार, अररुआखुर्द, महाराजगंज रोड सहित कई स्थानों का भ्रमण कर लोगों को शांति और सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए भाईचारा पूर्वक महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने बताया कि शरारती तत्वों एवं सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी। फ्लैग मार्च में कई पुलिस पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor