आज़ाद दर्पण डेस्क : पश्चिम चंपारण जिले से कुमारबाग थाना क्षेत्र से अपहृत नौवीं कक्षा के छात्र आशीष कुमार (14 वर्ष) को पुलिस बचा नहीं सकी। फिरौती नहीं देने का या फिर कहें कि पुलिस को सूचना देने का खामियाजा आशीष और उसके परिजनों को भुगतनी पड़ी। अपहृत आशीष की अपहरणकर्त्ताओं ने हत्या कर दी। अपहर्ताओं ने आशीष की हत्या कर उसके शव को स्टील प्लांट के पीछे फेंक दिया। पुलिस ने स्टील प्लांट के पीछे से शव बरामद कर लिया है। शव बरामद होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। आक्रोशित ग्रामीण अपहरण व हत्या के विरोध में सड़क पर उतर गए हैं।
क्या है पूरा मामला
अज्ञात अपराधियों ने बेतिया के कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी नगनारायण साह के 14 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार का अपहरण कर लिया था। अपहर्ताओं ने परिजनों को फोनकर बीस लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। अपराधियों ने फिरौती की राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। अपहरण की घटना से पूरे इलाके के साथ-साथ पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था। एसपी डी. अमरकेश की निगरानी में एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस अपहृत छात्र की बरामदगी व अपराधियों के धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी।
कैसे घटी अपहरण की घटना
घटना के संबंध में अपहृत छात्र आशीष कुमार के फुफेरे भाई भोला कुमार ने बताया कि आशीष बुधवार को कुमारबाग हाई स्कूल अन्य दिनों की तरह गया था। स्कूल में छुट्टी के बाद वह शाम तक घर नहीं लौटा तो हमने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान उसका बैग और साइकिल उसके स्कूल में पड़ा मिला।
अपहर्ताओं ने फोन कर मांगी फिरौती
शाम के करीब 7:00 बजे एक अनजान नंबर से अपहृत छात्र के पिता के मोबाईल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि बेटा उनके कब्जे में सुरक्षित है। अपराधी ने गुरुवार 12 बजे तक 20 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा। अपराधियों ने धमकाते हुए कहा कि इस मामले की जानकारी पुलिस व किसी अन्य को देने पर अंजाम भुगतना होगा तथा बच्चे से भी हाथ धोना पड़ेगा। थोड़ी देर के अंतराल पर ही अपराधियों ने अपहृत के पिता को चार से पांच बार फ़ोन कर दिया। अपराधियों ने फिरौती की रकम हर-हाल में तैयार रखने को कहा। फ़ोन आने के बाद परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना कुमारबाग ओपी पुलिस को दी।
पुलिस ने कराया फोन नंबर की जांच
सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमा तत्काल कार्रवाई में जुट गया है। अपराधियों ने जिस नंबर से अपहृत आशीष कुमार के पिता को फ़ोन किया था, पुलिस ने उस नंबर को पूरी तरह खंगाला। जांच के दौरान पता चला कि वह नंबर मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के रहने वाले ताहिर हुसैन के नाम से है। जांचोपरांत एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस लगातार शेख धुरवा, रायधुरवा, रानीपुर रामपुरवा सहित कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि ताहिर हुसैन अब तक पकड़ से बाहर है। शक के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor