राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती कुंवरबांध में छापेमारी कर पुलिस ने देशी शराब की अवैध भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में काफी दिनों से अवैध देशी शराब की भट्ठी चलाई जा रही है। पिपरा के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अवैध अड्डे से छह ड्राम में जावा महुआ के साथ ही शराब बनाने के कई बर्तन को स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस के आने से पहले ही इसमें संलिप्त धंधेबाज फरार हो गए थे। जिसे चिन्हित कर पुलिस उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने कहा कि अवैध देशी शराब भट्ठी चलाने वाले के विरूद्ध यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
Author: Shahid Alam
Editor