बिहार डेस्क : राज्य के बक्सर जिले से महिला व उसकी चार साल की बेटी की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में घर में सो रही एक महिला व उसकी चार साल की बेटी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्यारे ने देर रात सोए हुए हालत में घटना को अंजाम दिया है। शनिवार की अहले सुबह परिवारवालों को घटना का पता चला, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी, डीएसपी समेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में एक घर में परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात हत्यारे ने घर में घुसकर एक कमरे में सो रही महिला व उसकी चार साल की मासूम की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। परिवार वालों को शनिवार के अहले सुबह घटना का पता चला। परिवार वालों ने बताया कि चूंकि उनकी क्षेत्र में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, ऐसे में किस ने घटना को अंजाम दिया है, ये कहा नहीं जा सकता। घटना के बाद खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर जिले के एसपी मनीष कुमार, सदर डीएसपी, आद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर मामले की छानबीन की।
क्या कहना हैं एसपी का
घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि रात में घर में सो रही महिला व चार साल की बेटी की धारदार हथियार से हत्या की गई है। महिला का पति रोज़ घर से बाहर ही रहता था। रात में परिवार के लोगों ने घर के अंदर किसी को देखा था। इसके बावजूद पूरे घर को चेक नहीं किया। घटनास्थल का मुआयना से प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि हत्यारा सिर्फ हत्या के लिए से ही घर में घुसा था। उन्होंने बताया कि मौके से हत्यारे का चप्पल बरामद हुआ है। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। उनकी मदद से जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor