Home » राज्य » बिहार » हत्या : शिक्षिका के बेटे की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हत्या : शिक्षिका के बेटे की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अरवल डेस्क : जिले में एक किशोर के निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को पुलिस ने वंशी थाना क्षेत्र के ओढ़ बिगहा गांव के पास से किशोर का शव बरामद किया है। उसकी पहचान वंशी के खटांगी गांव निवासी शिक्षिका श्रीकांति कुमारी के 16 वर्षीय बेटे सूर्यमल दास के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जहां से शव मिला, वहां से रात में अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा था 

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात में ओढ़ बिगहा गांव के पास एक मोटरसाइकिल के साथ तीन लोग खड़े थे। जब एक ग्रामीण की पर नजर पड़ी तो ग्रामीण ने उनलोगों का नाम पता पूछा तो एक युवक ने पिस्टल निकाल लिया। ग्रामीण किसी तरह वहां से भाग कर गांव पहुंचा और चोर का शोर मचाकर गांव के लोग इकट्ठा कर जब उन लोगों को पकड़ कर दौड़ा तो तीनों लोग मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गये। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना थाना को दी। पुलिस रात में ही बाइक को वहां से जब्त कर थाना ले आई। रविवार की सुबह इसी जगह पर किशोर का शव बरामद हुआ।

मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि मृतक सूर्यामल दास अपने दोस्त के बुलाने पर घर से बाहर आया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर उसेे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्दी हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!