आज़ाद दर्पण डेस्क : गढ़वा जिले के छहमैलवा गांव के समीप जंगल में ले जाकर एक महिला से लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात अपराधियों ने भुक्तभोगी महिला की नशीला पदार्थ खिलाकर पहले बेहोश किया, फिल लूट की घटना को अंजाम दिया है। भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वह अपने ससुराल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के कोन से अपने छह माह के बच्चे के साथ से अपने मायके श्रीबंशीधर नगर के हेन्हो गांव आ रही थी। इसके लिए महिला ने शुक्रवार को करीब 11:00 बजे विंढमगंज से एक पीले रंग का ऑटो में बैठी। उक्त ऑटो में चालक के साथ चार-पांच अपराधी पहले से ही सवारी के बन कर बैठे थे। अपराधियों ने विंढमगंज से श्रीवंशीधर नगर आने के दौरान महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया तथा उसे ओ उसके बच्चे को भवनाथपुर थाना क्षेत्र के छहमैलवा गांव के समीप मुख्य पथ से कुछ दूर अंदर जंगल में ले गये। अपराधियों ने जंगल में महिला के जेवर एवं ₹1000 नकद लूट लिया तथा महिला को वहीं छोड़ फरार हो गए। होश में आने के बाद भुक्तभोगी महिला किसी तरह मुख्य सड़क पर आई तथा उसने अपनी आपबीती स्थानीय ग्रामीणों को बताया। तत्काल मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही श्रीबंशीधर नगर डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी एवं भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू किया। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिये भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor