Home » झारखंड » पलामू » पलामू : नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने बरामद किया पांच किलो का सिलेंडर बम

पलामू : नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने बरामद किया पांच किलो का सिलेंडर बम

पलामू डेस्क : पलामू जिले की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए पांच किलो के सिलेंडर बम को बरामद किया है। जिले के पांकी थाना की पुलिस ने सीआरपीफ के साथ चलाये गये संयुक्त अभियान में शनिवार को बम बरामद किया है। इस सम्बन्ध में पलामू पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर विस्तृत जानकारी दी है।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चल रहे सर्च अभियान के दौरान बम हुआ बरामद

प्रेस रिलीज के अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनज़र पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर पांकी थाना की पुलिस प्रोबेशनर आईपीएस गौरव गोस्वामी तथा सीआरपीफ के 112वीं बटालियन के अल्फा कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट बीेएन भोई के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस संवेदनशील बूथों के निरीक्षण, एरिया डोमिनेशन और रोड डिमाइनिंग के अभियान पर थी। पुलिस ने रोड डिमाइनिंग के दौरान पांकी थाना क्षेत्र के आबुन व जांजो मुख्य पथ पर स्थित एक पुलिया के नीचे लगे पांच किलो के सिलेंडर बम को बरामद किया है। सिलेंडर बम के बरामद होने के उपरांत पुलिस इसको प्लांट करने में संलिप्त नक्सली संगठन का पता लगाने में जुट गयी है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र संवेदनशील बूथों के इलाके में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!