गिरीडीह डेस्क : गिरीडीह पुलिस को एक बार फिर साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरीडीह पुलिस ने इस बार तीन जिलों में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पुलिस ने गिरिडीह के साथ-साथ जामताड़ा व कोडरमा जिले के गांव में छापामारी की, जिसमें सात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इस बाबत गिरीडीह एसपी दीपक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी दी।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने बताया की प्रतिबिंब ऐप से सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरिडीह जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह निवासी लक्ष्मण मंडल, दिनेश मंडल, व मिनेश मण्डल को गिरफ्तार किया है। वहीं बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गेनरो निवासी जगेश्वर साव तथा बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ही गादी निवासी मनीष कुमार मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस ने जामताड़ा जिले के नारायणपुर निवासी बलराम मंडल व प्रकाश मोहली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
क्या-क्या हुआ बरामद
पुलिस ने छापेमारी के उपरांत गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 16 मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से 16 सिम कार्ड, 05 एटीएम कार्ड, 02 बैंक पासबुक, 02 क्यूआर कोड भी बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से एक बजाज पल्सर बाइक और एक मारुति एक्सएल सिक्स कार भी जब्त किया है।
बिजली विभाग के अधिकारी बनकर करते थे ठगी
पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर अपराधी बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर बकाया बिजली बिल जमा करवाने का नाम पर ठगी करते थे। इसके अलावा वे एनीडेस्क, टीमव्यूअर जैसे ऐप्लिकेशन का भी उपयोग कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। साथ ही साइबर अपराधी वृद्धा पेंशन योजना व फर्जी बैंक अधिकारी के नाम पर भी कर ठगी करते थे।
पुलिस टीम में कौन कौन थे शामिल
प्रतिबिंब एप पर साइबर अपराध की सूचना प्राप्त होने के बाद कार्रवाई के लिए साइबर डीएसपी सुमन समदर्शी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ई जी बागे, एसआई सरोज कुमार मंडल, एसआई गौरव कुमार, एएसआई संजय मुखियार, एएसआई गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेन्द्र नाथ महतो, सुरेश यादव, आशुतोष रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे
विगत चार माह में गिरीडीह पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ मिली है बेहतरीन सफलता
विगत चार महीने में गिरीडीह पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ़ बड़ी सफलताएं मिली हैं। चार महीनों में गिरीडीह पुलिस ने 155 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। वहीं पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 359 मोबाइल और 399 सिम कार्ड जब्त किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से अब तक 129 एटीएम कार्ड व पासबुक, 07 चेकबुक, 10 पैनकार्ड, 08 आधार कार्ड, 03 आइपैड, 02 लैपटॉप तथा 25 बाइक व कार जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से ₹14,37,310 नकद भी जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने 229 सिम कार्ड तथा 680 आईएमईआई नंबर को एहतियातन बंद कराया है।
Author: Shahid Alam
Editor