चतरा डेस्क : जिले की पुलिस को मादक पदार्थ अफीम के तस्करों के विरुद्ध बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव से पुलिस ने सोमवार को करीब दस करोड़ रुपये से अधिक की कीमत का अफीम बरामद करते हुए अंतरजिला गिरोह से जुड़े दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत विस्तृत जानकारी जिले के एसपी विकास पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर दी है।
डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित टीम ने किया अफीम प्रोसेसिंग फैक्ट्री का खुलासा
चतरा एसपी विकास पांडेय ने बताया कि अफीम संबंधित गुप्त सूचना मिलने के उपरान्त डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था जिसमें इटखोरी थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह सहित कई जवान शामिल थे। विशेष छापेमारी टीम का गठन कर उन्हें सूचना के आलोक में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। एसपी ने बताया कि विशेष छापेमारी टीम ने कारवाई करते हुए इटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव में छापेमारी कर अफीम प्रोसेसिंग फैक्टरी का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान पंकज कुमार दांगी व धीरेंद्र दांगी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर अफीम की तस्करी करते थे तथा अफीम से ब्राउन शुगर बना कर उसे बाजार में बेचा करते थे।
छापेमारी में मिला दस करोड़ रुपये से अधिक की कीमत का 204.4 किलो अफीम
चतरा एसपी विकास पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छापेमारी करने के लिए पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर हतप्रभ रह गई। मौके पर हर तरफ अफीम व ब्राउन शुगर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर से कुल 204.4 किलो गीला अफीम, एक गैस सिलेण्डर, ब्राउन शुगर बनाने में उपयोग किया जाने वाला मशीन, गैस चूल्हा, इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन, 100 पीस प्लास्टिक, वेटिंग जैक मशीन, 25.4 किलो मटमैला कपड़ा व ब्राउन शुगर बनाने में उपयोग किया जाने वाला कपड़ा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बाजार में बरामद अफीम का अनुमानित कीमत दस करोड़ रुपये से भी अधिक है।
अफीम तस्करों के खिलाफ जारी पुलिस की कारवाई : एसपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतरा एसपी विकास पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर है। उनलोगों ने पुलिस को कई यहां जानकारियां दी है, जिसके आलोक में पुलिस आगे भी कारवाई करेगी। उन्होंने कहा कि चतरा में अफीम तस्करों और माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की कारवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने तस्करों से अफीम तस्करी के काले धंधे को छोड़कर दूसरे रोजगार की शुरुआत करने की अपील की है। एसपी ने बताया कि जल्द ही अन्य फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor