Home » राज्य » बिहार » गया : नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस को मिली सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गया : नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस को मिली सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार में नक्सली संगठनों के खिलाफ़ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इन अभियान का असर भी देखने को मिल रहा है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के विध्वंसक मंसूबों पर पानी फेर दे रही है। इसी कड़ी में गया में भी पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जंगली इलाकों में छापेमारी के दौरान पुलिस को 22 किलोग्राम आईईडी सहित कई डेटोनेटर अन्य सामान पुलिस को बरामद हुआ है। ये सभी चीजें जमीन के अंदर गाड़कर रखे गए थे। नक्सलियों का मंसूबा सुरक्षाबलों को विस्फोटकों से उड़ाने का था।

जमीन में गाड़ा गया था विस्फोटक

एसएसबी की 32वीं बटालियन की टीम ने शनिवार को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व अन्य हथियार बरामद किया है।ये बरामदगी गया जिला से हुई है। बटालियन के कमांडेंट ललित कुमार व उपकमांडेंट दीपक कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान को दौरान कुंभी से तेरो जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली पहाड़ी में बकरझूली जंगल के पास से पुलिस टीम को 22 किलो का आईईडी मिला है। पुलिस टीम ने उक्त स्थान से दर्जनाधिक डेटोनेटर व देसी कट्टा भी बरामद किया है। ये सभी विस्फोटक जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए थे।

विस्फोटक से जवानों को उड़ाने की तैयारी

सुरक्षाबलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान उक्त स्थान से तीन देशी कट्टा, तेरह डेटोनेटर के अलावा थर्नेट भी बरामद किया है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ही विस्फोटकों को जमीन के नीचे गाड़ कर रखा गया था। यह पूरा इलाका घोर नक्सल प्रभावित है। यह क्षेत्र झारखंड की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में झारखंड से नक्सली इस इलाके में आ जाते हैं। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ही नक्सलियों ने विस्फोटक को जमीन के अंदर लगाया था।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!